India VS West Indies 1st Test: Virat Kohli lauds Prithvi Shaw's century. 100 for Prithvi Shaw on debut! What a knock this has been from the 18-year-old. Reaches to his century off 99 deliveries. Takes a couple on the off side to get to his maiden century in Test cricket. Becomes the 15th Indian to score a century on debut.
#IndiaVSWestIndies #PrithviShaw #Virat Kohli
कोहली ने माना पृथ्वी शॉ का लोहा | शॉ के शतक पूरा होते ही विरत कोहली बेहद खुश दिखे | आपको बता दें की पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक. वह इससे पहले अपने रणजी और दलीप ट्रॉफी के भी डेब्यू मैचों में शतक लगाने में सफल रहे थे. ये परंपरा कायम रही. पृथ्वी शॉ को उनके इस खेल की वजह से ही वंडर किड भी कहा जाता है |